आग बुझाने की विधियां (Method of extinction of Fire) जैसा की जैसा कि उपरोक्त चित्र से प्रदर्शित है कि की आग लगने के तीन कारक होते है हीट ,फ्यूल और ऑक्सीजन।आज हम आग बुझाने वाले कारको के विषय में जानेंगे। " वह विधि जिसके द्वारा आग को विलुप्त किया जाए उसे हम आग बुझाने की विधि या एक्सटिंक्शन ऑफ फायर कहते हैं" आग बुझाने की विधियों के प्रकार (Extinction of Fire ) आग बुझाने के मुख्यतः तीन कारक होते है 1.Starvation(स्टार्वेशन) स्टार्वेशन की प्रक्रिया को हम आग को भूखों मारना भी कहते हैं।इस प्रक्रिया के अंतर्गत इंधन को हटाया जाता है। यह तीन प्रकार से होती है । जलती हुई वस्तु में से बची हुई वस्तु को निकालना। बची हुई वस्तुओं में से जलती हुई वस्तु को बाहर निकालना। या एक श्रृंखलाबद्ध जलती हुई वस्तु को विभक्त करके आग को बुझाना। 2.Smothering or Blankating (स्मोदरींग और ब्लैंकेटीगं)- इस प्रक्रिया के अंतर्गत हम आग को ढकने का काम करते हैं।आग बुझाने की इस प्रक्रिया के अंतर्गत हम ऑक्सीजन कट करके आग को बुझाते हैं। यह प्रक...