Skip to main content

आग तथा आग के प्रकार

 आग  तथा आग के प्रकार


दोस्तों वैसे तो आग हमारे जीवन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण आवश्यकता है।किंतु जब यह विकराल रूप ले लेती है।तो हमारे जीवन में यह दुर्घटना का कारण बन सकती है।इसीलिए आज हम इसके प्रकृति और इसके व्यवहार के बारे में जानेंगे।

  आग की परिभाषा 

आग वह रासायनिक अभिक्रिया है जो इंधन ताप और ऑक्सीजन के समुचित या पर्याप्त मात्रा में मिलने से उत्पन्न होती है इसमें से प्रकाश ऊष्मा तथा धुआं  उत्सर्जित होता है।

 आग लगने के 3 मुख्य कारक

1.  ईंधन- जलने योग्य पदार्थ
2.  ताप- ईंधन को जलाने योग्य आवश्यक तापमान 
3. ऑक्सीजन- दहन को बढ़ाने का उत्प्रेरक

 आग के प्रकार

आग मुख्यत: चार प्रकार की होती है

1.Class-A(Solid Fire)  ठोस पदार्थ की आग-

क्लास ए फायर में वह ज्वलनशील कार्बनिक पदार्थ आते हैं जो ठोस होते हैं तथा जिनके जलने से उनमें से कुछ अवशिष्ट प्राप्त होता हो। इन्हें साधारण आग की श्रेणी में रखा गया है।जैसे लकड़ी,कोयला, कागज,रबर, जूट ,कचरा इत्यादि।

2.Class-B(liquid fire)  द्रव पदार्थ की आग-

 क्लास बी में मुख्यतः वह ज्वलनशील द्र्व पदार्थ आते हैं जो अति ज्वलनशील होते हैं। जैसे के पेट्रोल,डीजल ,केरोसिन ,गैसोलीन, स्पिरिट तथा अल्कोहल  इत्यादि

3.Class-C(gas fire)  गैस तथा इलेक्ट्रिक की  आग-

  क्लास सी फायर के अंतर्गत उन ज्वलनशील गैसों को वर्गीकृत किया गया है जो अत्यंत ज्वलनशील होती हैं जैसे- एथेन,मेथेन,प्रोपेन,ब्यूटेन,सीएनजी ,एलपीजी  इत्यादि तथा इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक उपकरणों को भी इसके श्रेणी में रखा गया है।

4.Class D(metal fire)  धातुओं की आग-

 क्लास डी फायर के अंतर्गत उन ज्वलनशील धातुओं को वर्गीकृत किया गया है जो अत्यंत ज्वलनशील तथा विस्फोटक के गुण रखते हो जैसे- जिंक,सोडियम,पोटेशियम,मैग्नीशियम,प्लूटोनियम जीरकोनियम,यूरेनियम इत्यादि।


उपरोक्त जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करें । अगले ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे आग बुझाने वाले कारक तथा उनके प्रकारों के बारे में।

Blogged By : Rohit Datt Pathak (SG Fire protection services) 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आग बुझाने की विधियां

आग बुझाने की विधियां (Method of extinction of Fire) जैसा की जैसा कि उपरोक्त चित्र से प्रदर्शित है कि की आग लगने के तीन कारक होते है हीट ,फ्यूल और ऑक्सीजन।आज हम आग बुझाने वाले कारको के विषय में जानेंगे। " वह विधि जिसके द्वारा आग को विलुप्त किया जाए उसे हम आग बुझाने की विधि या एक्सटिंक्शन ऑफ फायर कहते हैं" आग बुझाने की विधियों के प्रकार (Extinction of Fire ) आग बुझाने के मुख्यतः तीन कारक होते है 1.Starvation(स्टार्वेशन)   स्टार्वेशन की प्रक्रिया को हम आग को भूखों मारना भी कहते हैं।इस प्रक्रिया के अंतर्गत इंधन को हटाया जाता है। यह तीन प्रकार से होती है ।   जलती हुई वस्तु में से बची हुई वस्तु को निकालना।  बची हुई वस्तुओं में से जलती हुई वस्तु को बाहर निकालना। या एक  श्रृंखलाबद्ध जलती हुई वस्तु को विभक्त करके आग को बुझाना।   2.Smothering or Blankating (स्मोदरींग और ब्लैंकेटीगं)-  इस प्रक्रिया के अंतर्गत हम आग को  ढकने का काम करते हैं।आग बुझाने की इस प्रक्रिया के अंतर्गत हम ऑक्सीजन कट करके आग को बुझाते हैं। यह प्रक...