आग बुझाने की विधियां
(Method of extinction of Fire)
जैसा की जैसा कि उपरोक्त चित्र से प्रदर्शित है कि की आग लगने के तीन कारक होते है हीट ,फ्यूल और ऑक्सीजन।आज हम आग बुझाने वाले कारको के विषय में जानेंगे।
" वह विधि जिसके द्वारा आग को विलुप्त किया जाए उसे हम आग बुझाने की विधि या एक्सटिंक्शन ऑफ फायर कहते हैं"
" वह विधि जिसके द्वारा आग को विलुप्त किया जाए उसे हम आग बुझाने की विधि या एक्सटिंक्शन ऑफ फायर कहते हैं"
आग बुझाने की विधियों के प्रकार
(Extinction of Fire )
आग बुझाने के मुख्यतः तीन कारक होते है
1.Starvation(स्टार्वेशन) स्टार्वेशन की प्रक्रिया को हम आग को भूखों मारना भी कहते हैं।इस प्रक्रिया के अंतर्गत इंधन को हटाया जाता है।
यह तीन प्रकार से होती है ।
- जलती हुई वस्तु में से बची हुई वस्तु को निकालना।
- बची हुई वस्तुओं में से जलती हुई वस्तु को बाहर निकालना।
- या एक श्रृंखलाबद्ध जलती हुई वस्तु को विभक्त करके आग को बुझाना।
2.Smothering or Blankating (स्मोदरींग और ब्लैंकेटीगं)- इस प्रक्रिया के अंतर्गत हम आग को ढकने का काम करते हैं।आग बुझाने की इस प्रक्रिया के अंतर्गत हम ऑक्सीजन कट करके आग को बुझाते हैं।
यह प्रक्रिया दो प्रकार से होती
- इस प्रक्रिया के अंतर्गत जलने वाले पदार्थ से ऑक्सीजन को कट कर दिया जाता है या ऑक्सीजन के वेग को इतना कम कर दिया जाता है। कि आग पूरी तरह से बुझ जाए। जैसे- जलती हुई आग पर रेत डाल देने से आग पूरी तरह से बुझ जाती है।
- इस प्रक्रिया के अंतर्गत ऑक्सीजन के वेग को इतना बढ़ा दिया जाता है कि आग बुझ जाए। जैसे जलती हुई मोमबत्ती को तेज हवा लगने पर मोमबत्ती बुझ जाती है। उसी प्रकार से बड़े-बड़े तेल के कुओं की आग बुझाने के लिए उसमें विस्फोट किया जाता है। जिससे ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा करके आग बुझाया जाता है।
3. (Cooling) कूलिंग- इस प्रक्रिया के अंतर्गत आग को ठंडा करके बुझाया जाता है । इस विधि के द्वारा हम आग को तापमान कम करके बुझाते हैं।
जैसा कि उपरोक्त चित्र में प्रदर्शित है कि हीट(ताप)को हटा करके हम इस विधि द्वारा आग को बुझाते हैं जैसे एक जलती हुई आग पर पानी डालने पर आग का तापमान कम हो जाता है और आग बुझ जाती है।
दोस्तों आज का ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी सब तक पहुंच सके। मैं आगे भी ऐसे ही अग्निशमन से जुड़े हुए अलग-अलग टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखता रहूंगा।
Blogged by :- Rohit Datt Pathak (SG Fire protection services)
Nice sir
ReplyDeleteवेरी नाइस
ReplyDelete